ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार ट्रक टर्न लेकर सीधे समुद्र में समाया

यह CCTV फुटेज देखकर तो यूं लगता है कि जैसे रोहित शेट्टी की किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। लेकिन यह रियल एक्सीडेंट है। ऐसा गुजरात के भावनगर के धोधा इलाके में हुआ। जानिए आखिर हुआ क्या था?

Share this Video

भावनगर. इसे तकनीकी खामी कहें या ड्राइवर की लापरवाही, लेकिन यह एक्सीडेंट डरा देता है। यह घटना भावनगर के धोधा इलाके की है। यहां से दहेज समुद्री इलाके तक रो-रो फेरी सर्विस चलती है। इस सर्विस के तहत जहाज के जरिये बड़े वाहन एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाए जाते हैं। यह ट्रक भी जहाज पर सवार होने आ रहा था। अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रक सीधे समुद्र में जा गिरा। हालांकि वहां मौजूद गार्ड्स और अन्य लोगों ने फौरन ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से निकाल लिया। दरअसल, जहाज पर सवार होने के लिए ट्रक को ढलान से नीचे उतरना पड़ता है। इसी दौरान यह हादसा हो गया।


आपको बता दें कि रो-रो फेरी सर्विस शुरू होने से भावनगर के धोधा से भरूच और दहेज समुद्र तट के बीच की करीब 350 किमी की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है। इसी वजह से बड़े वाहन भी इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रो-रो फेरी 22 अक्टूबर 2017 को शुरू की थी।

Related Video