UP में अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर क्यों भड़के सैयद काब रशीदी ?

Share this Video

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, 28 मई, 2025, एएनआई: उत्तर प्रदेश के जनपदों में मदरसों को बंद करने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के कानूनी सलाहकार सैयद काब रशीदी ने कहा कि इससे बड़ा खिलवाड़ संविधान के साथ कुछ और नहीं हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि मदरसों और वैदिक पाठशालाओं को आरटीई से बाहर निकालना संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं है. राज्य सरकार के आदेश के बाद भी अगर मदरसों को गैर मान्यता के आधार पर बंद किया जा रहा है तो यह न्यायालय की अवमानना है.

Related Video