Muharram 2025: श्रीनगर डल झील में दिखा मोहर्रम पर अनोखा जुलूस

Share this Video

श्रीनगर की डल झील में अनोखा मोहर्रम जुलूस निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग डल झील में नावों में सवार होकर जुलूस निकालते नजर आए। शोक मनाने वाले लोग लकड़ी की नावों पर सवार हुए और उन्होंने जुलूस शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह जुलूस सालों से ऐसे ही चलता आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसमें शिकारा लेकर भी निकलते हैं। काफी संख्या में लोग नावों पर सवार नजर आते हैं। यह जुलूस श्रीनगर के इमामबाड़ा हसनाबाद में समाप्त होता है। शोक मना रहे लोग शोकगीत गाते हुए भी नजर आते हैं। कई लोगों के लिए यह अनुभव बिल्कुल अलग होता है। इस दौरान कई लोग हाथों में तमाम नेताओं के पोस्टर लिए भी नजर आए।

Related Video