
Pehalgam Attack: आतंकी हमले के एक महीने बाद पहलगाम में कैसे हैं हालात, जानिए
पहलगाम (कश्मीर), 22 मई, 2025: आज उस दर्दनाक दिन को एक महीना पूरा हो गया है, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में गोलियों की आवाज गूंजी थी. पाकिस्तान की तरफ से 22 अप्रैल को हुए इस कायराना हरकत में 26 मासूम लोग मारे गए थे. इस भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आज, ठीक एक महीने बाद भी पहलगाम की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें बंद नजर आ रही है. लोग अब भी डर के कारण घरों में ही दुबके हुए है. स्थानीय लोगों ने जान गंवाने वाले मासूमों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उनके चेहरे पर गुस्सा और गम का भाव साफ नजर आ रहा है.