UP के लाल Shubhanshu Shukla अंतरिक्ष के सफर पर, 8 जून को Axiom-4 मिशन से भरेंगे उड़ान

Share this Video

खनऊ, उत्तर प्रदेश, 29 मई, 2025 (एएनआई): लखनऊ के लाल भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 8 जून को Axiom-4 मिशन के लिए इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। यह मिशन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का है। शुभांशु की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई लखनऊ में ही हुई है। उनके पिता ने बेटे की सफलता पर गर्व किया है। वहीं मां ने भी शुभांशु की खूब तारीफ की है। शुभांशु की यह यात्रा राकेश शर्मा की रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से की गई अंतरिक्ष उड़ान के चार दशक बाद होगी।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट के जरिए शुभांशु को बधाई देते हुए लिखा कि प्रभु श्रीराम की धरती से अंतरिक्ष की ओर! वह अब इतिहास रचने जा रहे हैं। भारत के सपनों को लेकर अंतरिक्ष की यात्रा पर निकलेंगे। यह हर भारतीय और उत्तर प्रदेश के हर परिवार के लिए गर्व का क्षण है।वहीं सुनिए इसपर खुशी जताते हुए शुभांशु शुक्ला के माता और पिता ने क्या कहा...

Related Video