रोटी की आस में कर बैठा क्राइम, पीट-पीटकर लोगों ने मिटा दी भूख

यह गरीब युवक खाने को मोहताज था। उसने एक घर से गेहूं चोरी कर लिए। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। इसके  बाद लोगों ने युवक के साथ जो बर्ताव किया, उसे देखकर लोगो की रूह कांप उठी।

Share this Video

फाजिल्का. पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक गरीब युवक को टॉर्चर करने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। युवक को एक घर से गेहूं चोरी करते पकड़ा गया था। माना जा रहl है कि युवक भूखा था। लोगों ने उसे पकड़कर खंभे से फंसाकर लाठी से पीटा। वो चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। करीब 10 मिनट तक लोग उसे पीटते रहे। इस घटना का 3 मिनट से ऊपर का एक वीडियो सामने आया है। घटना सीतो गुन्नो गांव की है। चौकी प्रभारी ASI देवेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि खेमा खेड़ा गांव का रहने वाला बूटा सिंह 11 अक्टूबर को विनोद कुमार के घर में गेहूं चोरी करते पकड़ा गया था। हालांकि लोगों का तर्क है कि घटना के वक्त युवक नशे की हालत में था। आशंका है कि वो नशे की पूर्ति के लिए गेहूं चोरी करने आया था। गांव के कुछ लोगों ने बूटा सिंह को पिटने से बचाया।

Related Video