वीडियो देखकर जुगाड़ से बना लिया हेलिकॉप्टर, 20 फीट की ऊंचाई तक भर सकता है उड़ान
'जहां चाह-वहां राह!' अगर कुछ करने की ठान लो, तो कुछ भी मुश्किल नहीं। राजस्थान के दौसा जिले के एक युवक ने जुगाड़ के पार्ट्स से हेलिकॉप्टर बना लिया। यह कोई खिलौना नहीं है, बल्कि आसमान में उड़ सकता है।
दौसा. जुगाड़ के पार्ट्स से हेलिकॉप्टर बनाने वाला राजस्थान का एक युवक मीडिया की सुर्खियों में है। दौसा जिले का एक गांव है आभानेरी। यहां रहने वाले चेतराम गुर्जर ने आईआईटी की है। जब वो पढ़ाई कर रहा था, तब उसने हेलिकॉप्टर बनाने का सपना देखा था। आखिरकार उसने मोटर पार्ट्स खरीदे और फिर हेलिकॉप्टर बनाने में सफलता पा ली। इस हेलिकॉप्टर में एक आदमी बैठ सकता है। इसका वजन करीब 400 किलो है। चेतराम बताते हैं कि उसने पहले हेलिकॉप्टर में मोटर साइकिल का सिंगल इंजन लगाया था। लेकिन उसे वो उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद डीजल का इंजन लगाकर उड़ाने की कोशिश की। तब भी कामयाब नहीं हुआ। आखिर में चेतराम ने होंडा CBZ मोटरसाइकिल के दो इंजन लगाए। इसके बाद हेलिकॉप्टर उड़ने लगा। युवक का दावा है कि हेलिकॉप्टर 20 फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है। हालांकि इसके लिए पहले सरकारी अनुमति चाहिए होगी। युवक ने कहा कि अगर राज्य सरकार उसकी मदद करे, तो वो इसे और बेहतर बना सकता है।
10 लाख रुपए आया खर्च: चेतराम ने बताया कि हेलिकॉप्टर को बनाने में करीब 10 लाख रुपए का खर्चा आया। हेलिकॉप्टर की डिजाइन और तकनीकी उसने यूट्यूब से सीखी। हेलिकॉप्टर में 10 लीटर पेट्रोल भर सकता है।