राजस्थान में सुतली बम और रॉकेट युद्ध, ये Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में दिवाली की रात मांडवी चौक और आसपास के इलाकों में व्यापारी पहले अपने प्रतिष्ठानों में पूजा पाठ करते हैं और उसके बाद चौक में आतिशबाजी शुरू होती है। देखिए कैसे हुए पटखों का युद्ध

/ Updated: Oct 30 2022, 09:53 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह दिवाली शानदार और धूमधाम तरीके से मनाई गई । लेकिन दिवाली पर राजस्थान के कई जिलों में अलग-अलग रिवाज हैं ऐसा ही एक रिवाज है डूंगरपुर जिले में । डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में दिवाली की रात मांडवी चौक और आसपास के इलाकों में व्यापारी पहले अपने प्रतिष्ठानों में पूजा पाठ करते हैं और उसके बाद चौक में आतिशबाजी शुरू होती है । इस बार भी सोमवार रात आतिशबाजी शुरू हुई । आतिशबाजी के दौरान दो गुटों ने एक-दूसरे को इतने पटाखे मारे की पटाखों के कचरे से सड़कें भर गई । सुतली बम , रॉकेट और हवाईयों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया । करीब 1 घंटे तक इस तरह से आतिशबाजी जारी रही । लोगों का कहना है कि चौक में दोनों ही संप्रदाय के लोग रहते हैं । हर साल इस तरह आतिशबाजी से दोनों पक्षों में मेलजोल पड़ता है । दिवाली की रात हुई आतिशबाजी में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए ,लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।