बेटे को घबराता देख 'सिंघम' को आ गया गुस्सा, वीडियो में देखें तब क्या हुआ...

हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन सोमवार को अपने फैन्स से नाराज हो उठे। हुआ यूं कि वे अजमेर शरीफ पहुंचे थे। इसी दौरान फैन्स ने उन्हें घेर लिया। अजय के संग उनका बेटा युग भी था। बेटा जब भीड़ से घबराया, तो अजय नाराज हो उठे।

Share this Video

अजमेर. बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन सोमवार को अजमेर शरीफ पहुंचे थे। अजय देवगन जब दरगाह की ओर बढ़ रहे थे, तभी भीड़ में घिर गए। अजय के संग उनका बेटा युग भी था। फैन्स ने अजय देवगन और उनके बेटे को चारों ओर से घेर लिया। अजय देवगन बड़ी मुश्किल से दरगाह की ओर बढ़ पा रहे थे। फैन्स से घिरा देख उनका बेटा घबरा गया। यह देखकर अजय देवगन नाराज हो उठे। बड़ी मुश्किल से पुलिसवालों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकाला। आमतौर पर अजय देवगन शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यहां उनका गुस्सा देखकर लोग भी हैरान रह गए। अजय देवगन प्राइवेट जेट से मुंबई से किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचे थे। वहं से वे बार से दरगाह पहुंचे।

Related Video