लॉकडाउन में घर में अपनी दादी मां से बटर बनाना सीख रहा ये एक्टर, VIDEO

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 14 दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया है। अब इसे 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में आम लोगों समेत स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Share this Video

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 14 दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया है। अब इसे 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में आम लोगों समेत स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टार्स काफी एक्टिव रहने लगे हैं। ऐसे में साउथ स्टार राम चरण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपनी दादी और मां से बटर बनाना सीख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मक्खन लगाने से पहले मक्खन बनाना सीख रहा हूं।' इसे बनाने की रेसिपी भी उन्होंने शेयर की है। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया था। इसमें वो घर का सारा काम करते दिख रहे थे। झाड़ू पोछे से लेकर कपड़े धोने तक सभी काम कर रहे थे। 

Related Video