एक ड्रिंक पीने के बाद हुई लड़की की ऐसी हालत, मां ने सबक सिखाने के लिए किया वीडियो शेयर

वीडियो डेस्क। ये वीडियो सावधान करने के लिए है। ये ऐसी घटना है जो जिसे हम रोज सुनते और देखते हैं लेकिन फिर भी गलती कर बैठते हैं। 18 साल की लड़की की मां ने अपनी बेटी मिली टैपलिन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिली खुद से एक जंग लड़ते हुए दिखाई दे रही है। उसकी हाथ पैर और जबड़ा जकड़ गए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। ये वीडियो सावधान करने के लिए है। ये ऐसी घटना है जो जिसे हम रोज सुनते और देखते हैं लेकिन फिर भी गलती कर बैठते हैं। 18 साल की लड़की की मां ने अपनी बेटी मिली टैपलिन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिली खुद से एक जंग लड़ते हुए दिखाई दे रही है। उसकी हाथ पैर और जबड़ा जकड़ गए हैं। अपने फेस को वो इधर उधर घुमा रही है। आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की के ये हालत कैसे हुई। दरअसल मिली शनिवार को अपने दोस्तों के साथ पहली बार एक नाइट क्लब में गई। यहां डांस कर रही मिली को एक अजनबी ने ड्रिंक ऑफर की ड्रिंक में कोई नशीली दवा मिली हुई थी। मिली ने बिना विचार किए वो ड्रिंक पी ली। जिसके पीने के बाद मिली की तबियत धीरे धीरे बिगड़ने लगी। मिली ने अपने हाथ पैरों से अपना कंट्रोल खो दिया। मिली को दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। मिली की हालत अब बेहतर है और उसे छुट्टी भी दे दी गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मिली की मां का कहना है कि कभी किसी भी अजनबी से खाने पीने की कोई भी चीज ना लें। 

Related Video