खतरनाक हादसा: स्कूटी सवार बीच रास्ते बाइक के सामने आया, 10 फीट ऊपर उछला बाइकर

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है।  एक बाइकर के साथ हुए सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वीडियो कर्नाटक के मैंगलोर का है। एक स्कूटी वाले की गलती का खामियाजा इस बाइक वाले को कुछ इस तरह भुगतना पड़ा। उसने स्कूटी वाले को तो किसी तरह टक्कर होने से बचा लिया, लेकिन स्पीड इतनी थी कि खुद को संभाल ना सका पाया और दुकान के सामने रखे कांक्रीट के पत्थर से ऐसा टकराया कि बाइक हाथ से छूट गई और वो हवा में तकरीबन 10 फीट ऊपर उछल गया। देखिए वीडियो
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है। एक बाइकर के साथ हुए सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वीडियो कर्नाटक के मैंगलोर का है। एक स्कूटी वाले की गलती का खामियाजा इस बाइक वाले को कुछ इस तरह भुगतना पड़ा। उसने स्कूटी वाले को तो किसी तरह टक्कर होने से बचा लिया, लेकिन स्पीड इतनी थी कि खुद को संभाल ना सका पाया और दुकान के सामने रखे कांक्रीट के पत्थर से ऐसा टकराया कि बाइक हाथ से छूट गई और वो हवा में तकरीबन 10 फीट ऊपर उछल गया। देखिए वीडियो

Related Video