कोरोना नहीं हो इसलिए आग के गोले खाती नजर आई महिला, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने


वीडियो डेस्क। कोरोना का कहर लगातार फैल रहा है। लोग इससे बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। बहुत से लोग फायर पान खाने से भी घबराते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पब्लिक को चौंका दिया है। इसमें एक महिला कुर्सी पर बैठी है। उसके सामने टेबल पर रखे कटोरे में आग जल रही है। वह चिमटे की मदद से उसमें से आग छोटे-छोटे गोले निकालती है और उन्हें खाने लगती है। यह वीडियो आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने 8 मई को ट्विटर पर शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भाप लेने, नमक पानी के गरारे करने, रोजाना गर्म पानी से लेकर हल्दी वाला दूध पीने के बाद, यही तरीका बचता है! कोरोना जिंदा भस्म हो जाएगा!’ यह सब मत करो। बस वैक्सीन लगवाओ।
 

Share this Video


वीडियो डेस्क। कोरोना का कहर लगातार फैल रहा है। लोग इससे बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। बहुत से लोग फायर पान खाने से भी घबराते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पब्लिक को चौंका दिया है। इसमें एक महिला कुर्सी पर बैठी है। उसके सामने टेबल पर रखे कटोरे में आग जल रही है। वह चिमटे की मदद से उसमें से आग छोटे-छोटे गोले निकालती है और उन्हें खाने लगती है। यह वीडियो आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने 8 मई को ट्विटर पर शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भाप लेने, नमक पानी के गरारे करने, रोजाना गर्म पानी से लेकर हल्दी वाला दूध पीने के बाद, यही तरीका बचता है! कोरोना जिंदा भस्म हो जाएगा!’ यह सब मत करो। बस वैक्सीन लगवाओ।

Related Video