जिस पिटबुल ने मां को नोच नोचकर मार डाला, बेटा उसे दुलारता हुआ नजर आया... चर्चा में Video

लखनऊ में जिस पिटबुल ने 80 साल की महिला को नोच नोच कर मार डाला। नगर निगम ने उस कुत्ते को जब्त कर लिया है। 4 वैज्ञानिक कुत्ते पर रिसर्च करेंगे। लखनऊ में ये मामला चर्चा का विषय बन गया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पिटबुल डॉग के हमले ने एक 80 साल की महिला की जान ले ली। लखनऊ का ये मामला काफी चर्चा में है। एक तरफ जहां डॉग ने मां के नोच नोच कर मार डाला वहीं दूसरी तरफ बेटा उसी पिटबुल को दुलारता हुआ नजर आया है। लखनऊ कैसरबाग के बंगाली टोला में लखनऊ नगर निगम की टीम पिटबुल को जब्त करने के लिए पहुंची। तब मृतक सुशीला के बेटे अमित ने पिटबुल को अपने हाथों में उठा रखा था। वो गोदी में उठाकर उसे नगर निगम की गाड़ी तक छोड़ने आया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Related Video