लीक हो गया कोरोना की विदाई का वीडियो, लोग बोले ऐसे ही मानेगा ये

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां दुल्हन बार बार आकर पिता के गले लगकर रोती है। कई बार होने के बाद जब आखिर में बेटी फिर रोने लगे और वापिस लौटी तो पिता ने चप्पल उठा ली और उसे विदा होने का कहने लगा। विदाई को लोग कोरोना से जोड़ रहे हैं। आईपीएस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर नहीं गया तो. कोरोना की विदाई भी ऐसी ही होगी. आखिरकार, कोरोना की विदाई सेरेमनी का एडवान्स वर्जन। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां दुल्हन बार बार आकर पिता के गले लगकर रोती है। कई बार होने के बाद जब आखिर में बेटी फिर रोने लगे और वापिस लौटी तो पिता ने चप्पल उठा ली और उसे विदा होने का कहने लगा। विदाई को लोग कोरोना से जोड़ रहे हैं। आईपीएस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर नहीं गया तो. कोरोना की विदाई भी ऐसी ही होगी. आखिरकार, कोरोना की विदाई सेरेमनी का एडवान्स वर्जन। 

Related Video