वरमाला से लेकर, सिंदूर और 7 फेर तक... राजकुमारी की तरह सजीं Ankita, देखें शादी का पूरा Album

वीडियो डेस्क। टीवी की पॉपुलर हिरोइन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)शादी के बंधन में बंध गई हैं। अंकिता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की के साथ 14 दिंसबर की शाम 7 फेरे लिए। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।  फैन्स के साथ सेलेब्स ने दोनों को शादी की बधाई दी। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 15 2021, 12:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। टीवी की पॉपुलर हिरोइन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)शादी के बंधन में बंध गई हैं। अंकिता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की के साथ 14 दिंसबर की शाम 7 फेरे लिए। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।  फैन्स के साथ सेलेब्स ने दोनों को शादी की बधाई दी। अंकिता ने अपनी शादी में रेड या महरून नहीं बल्कि गोल्डन रंग का लहंगा पहना जिसमें वे किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रहीं थी। 16 श्रृंगार ने उनके रूप में चार चांद लगा दिए।  इतना ही नहीं उन्होंने लहंगे को मैच करते हुए गोल्डन ज्वैलरी भी कैरी की थी। बड़ी सी नथ, मांग टीका, मांग पट्टी, हैवी नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं गोल्डन शेरवानी, धोती और साफा में विक्की बेहद है हैंडसम लग रहे थे। एक तरफ जहां विक्की स्टेज पर खड़े थे वहीं, अंकिता बड़ा का घूंघट डाले धीरे-धीरे चलकर स्टेज की तरफ बढ़ी। देखें दोनों की शादी का शानदार रॉयल एल्बम। 

Related Video