Video: रिसेप्शन में गौहर की अदाओं ने जीता दिल... लोगों ने कहा नहीं देखी इतनी सुंदर ब्राइड

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकीं गौहर खान (Gauhar Khan) ने 25 दिसंबर को शादी कर ली। गौहर ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद (Zaid Darbar) के साथ दिन में निकाह किया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकीं गौहर खान (Gauhar Khan) ने 25 दिसंबर को शादी कर ली। गौहर ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद (Zaid Darbar) के साथ दिन में निकाह किया। निकाह के बाद रात को कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। रिसेप्शन के दौरान गौहर ने जहां गोल्डन, क्रीम और महरून कलर का डिजाइनर लहंगा पहना, वहीं उनके शौहर जैद ब्लैक गोल्डन शेरवानी में नजर आए। रिसेप्शन के दौरान गौहर और जैद एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। गौहर ने अपने लुक को हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े ईयररिंग्स से कम्पलीट किया। गौहर अपने रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। 

Related Video