'खतरों के खिलाड़ी' में टास्क के दौरान चलती ट्रेन से कूद गया कंटेस्टेंट फिर हुआ ये

टीवी रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी' का सीजन 10 शुरू हो चुका है। अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पहले रोहित शेट्टी ट्रेन के इंजन पर खड़े और इंजन रहा है।

Share this Video

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी' का सीजन 10 शुरू हो चुका है। अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पहले रोहित शेट्टी ट्रेन के इंजन पर खड़े और इंजन रहा है। साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स को पटरी बांधकर बिठाया हुआ है, इंजन उनके नजदीक आकर रुक जाता है। इसके बाद शिविन चलती ट्रेन पर टास्क करते दिखाई देते हैं। शिविन ने सभी लोगों को आसानी से कलेक्ट कर लिया आखिरी लोगों के लिए उन्हें चलती ट्रेन से कूदना पड़ा। क्योंकि वो एक रॉड से बंधा हुआ था। आखिरककार हिम्मत का परिचय देते हुए शिविन ने लोगों ले लिया और सुरक्षित बच गए क्योंकि वो रस्सी से बंधे हुए थे। 

इसके बाद ट्रेन पर शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा का गाना 'छैंया छैंया' भी रीक्रिएट किया गया। इस गाने पर करण-अमृता ने एक्ट किया। खतरों के ख‍िलाड़ी 10 में इस बार टीवी के पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं. करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर शो का हिस्‍सा हैं।

Related Video