एक्टर ने बुरी तरह पीटा, वो बहुत गंदा है, मैं बच्चे के लिए चुप थी...PC में निशा ने रोते हुए बताया दर्द

वीडियो डेस्क। ये रिश्‍ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हालांकि थोड़ी देर बाद जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। ये रिश्‍ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हालांकि थोड़ी देर बाद जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया। वहीं करण मेहरा ने पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि पहले पत्नी ने उन पर थूका जब उन्होंने विरोध किया तो पत्नी निसा रावल ने अपना सिर दीवार में दे मारा जिससे उनके सिर पर चोट आई है। वहीं शाम होते होते निशा रावल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने पति पर बार बार हाथ उठाने का आरोप लगाया। पत्नी का कहना है कि करण का किसी और महिला के साथ अफेयर है। निशा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। निशा का कहना है कि वे अब तक अपने बच्चे की वजह से चुप थीं। इतना ही नहीं उन्होंने करण पर उनकी सारी जूलरी बेचने तक का आरोप लगाया है। 

Related Video