Anupamaa: एक एपीसोड की मोटी रकम वसूलती हैं रुपाली गांगुली, 'बा' तोषू-किंजल की कमाई जान हो जाएंगे हैरान

अनुपमा टीवी का सबसे चर्चित सो बन गया है। सीरियल की टीआरपी हमेशा टॉप पर रहती है। ये एक फैमली ड्रामा शो है। इस एक ऐपीसोड के लिए रुपाली गांगुली लाखों रुपये चार्च करती हैं। ऐसे ही सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना है कमाई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। टीवी का सबसे पॉपुलर और चर्चित शो है स्टार प्लस पर प्रासारण होने वाला अनुपमा। अनुपना की फैन फोलोइंग जितनी है उतने ही इस सीरियल के किरदार मशहूर हैं। रुपाली गांगुली सीरियल में मेन लीड में हैं। वे अनुपमा का किरदार निभाती हैं। इस सीरियल का हर एक किरदार घर घर में मशहूर है। टीआरपी के मामले में अनुपमा हमेशा टॉप में बना रहता है। सीरियल में हर किरदार पूरी जान फूंक देता है। और इस मेहनत की हर कोई मोटी रकम भी वसूलता है। आज हम आपको बताएंगे की अनुपमा की पूरी फैमली एक एपीसोड का कितना चार्ज करती है (anupamaa actors salary per episode)। अनुपमा के कलाकारों की कितनी कमाई है (anupamaa actors salary)। कमाई के मामले में रुपाली गांगुली टीवी की सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेस हैं। उन्हें प्रति एपीसोड 3 लाख रुपये मिलते हैं। आइये जानते हैं बाकी के किरदार कितना वसूल करते हैं। 

Related Video