यूपी के इस शहर में पेड़ से अचानक बरसने लगे 500 के नोट, लूटने के लिए लोगों में मचा हड़कंप... देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अचानक पेड़ से 500-500 के रुपये गिरने लगे। घटना विकास भवन स्थित रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर की है जहां पैसे गिरते देख लोगों का हुजूम उमड़ गया। जब लोगों ने देखा कि नोट कटे हुए हैं तब पूरा माजरा समझ में आया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अचानक पेड़ से 500-500 के रुपये गिरने लगे। घटना विकास भवन स्थित रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर की है जहां पैसे गिरते देख लोगों का हुजूम उमड़ गया। जब लोगों ने देखा कि नोट कटे हुए हैं तब पूरा माजरा समझ में आया। दरअसल जमीन बेचने आए बुजुर्ग के नोटों की गड्डी को बंदर उठा कर ले गया। बंदर ने 7000 के नोट चबा कर बर्बाद कर दिए। लोगों ने देखा तो बंदर से गड्डी छुड़ाकर बुजुर्ग को सौंप दी। लेकिन इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बुजुर्ग अपने बीमार बेटे के लिए जमीन बेचकर पैसे इकट्ठे कर रहा था ताकि उसका इलाज करा सके। 

Related Video