एक घर से एक साथ उठीं 7 अर्थियां... जिसने भी देखा ये दर्दनाक मंजर दहल गया सीना, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। सिद्धार्थ नगर ( Uttar Pradesh) रक्सैल गांव के जिस घर में दो दिन पहले तक खुशियां ही खुशियां थी। वहीं, अब चीख-पुकार और हर किसी की आंखों में आंसू है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सिद्धार्थ नगर ( Uttar Pradesh) रक्सैल गांव के जिस घर में दो दिन पहले तक खुशियां ही खुशियां थी। वहीं, अब चीख-पुकार और हर किसी की आंखों में आंसू है। दरअसल सोमवार को मुंडन कराने बिहार (मैरवा धाम) निकले इस परिवार की गाड़ी घर से 15 किमी दूर पलट गई थी। इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हुई थी, जिनके शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। एक साथ सात अर्थी उठने पर हर किसी ने को यह कहते देखा गया भगवान किसी को न दिखाए ऐसा दिन। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार दस लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Related Video