बेटे की मौत के बाद एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा पिता, पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही करने का लगाया आरोप

यूपी के हरदोई जिले में एक बेटे की मौत के बाद एसपी के पास शिकायत पिता लेकर पहुंचे है। इतना ही नहीं मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि ट्ऱॉमा सेंटर में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। 

/ Updated: Jun 17 2022, 02:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई अतरौली थाना क्षेत्र के बानपुर गांव के पीड़ित अपने बेटे की मौत को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित पिता एसपी को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। आरोपी ने कार से बाइक सवार बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद  इतना ही नहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मेरा बेटा अंकुर अवस्थी बाइक से जा रहा था, इसी दौरान कार से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। 

बेटे की मौत के बाद पीड़ित पिता के अनुसार दारोगा हरिनाथ सिंह यादव आरोपी के साथ मिलकर जांच में लापरवाही कर रहे है। इतना ही नहीं दारोगा ने आरोपी मनीष कुमार को अपनी बंदूक देकर गांव में दहशत बना दी है। जिसकी वजह से वह अपने गांव भी नहीं जा पा रहे है। आरोपी मनीष कुमार पीड़ित को दारोगा की बंदूक से धमकाते हुए कहता है कि अगर तुमने सुलह नहीं की तो दारोगा हरिनाथ यादव की बंदूक से तुम्हें भी जान से मार देंगे। पुलिस सहित एसपी राजेश द्विवेदी से कई बार शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से मृतक का पिता काफी भावुक व परेशान है। शिकायत-पत्र देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की एसपी से गुहार लगाई है। रोते हुए एक पिता ने अपनी परेशानी को  लेकर क्या कुछ कहा आइए सुनाते है।