हे भगवान! अब बचा लो, कोरोना से बदहाल ताज नगरी, दम तोड़ते लोग और रिक्शे पर शव

वीडियो डेस्क। यूपी के आगरा में कोरोना से हालात बिगड़ गए हैं। दो दिन पहले वायरल हुई एक तस्वीर ने लोगों को हिला कर रख दिया था। जहां एक पत्नी अपने कोरोना संक्रमित पति को मुंह से ऑक्सीजन देती नजर आई। इस मार्मिक तस्वीर ने हर किसी को झकझौर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के आगरा में कोरोना से हालात बिगड़ गए हैं। दो दिन पहले वायरल हुई एक तस्वीर ने लोगों को हिला कर रख दिया था। जहां एक पत्नी अपने कोरोना संक्रमित पति को मुंह से ऑक्सीजन देती नजर आई। इस मार्मिक तस्वीर ने हर किसी को झकझौर दिया। वहीं आगरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां एंबुलेंस नहीं मिली तो शव को रिक्शे पर रखकर श्मशान ले गए। कोरोना देश में बुरी तरह पैर पसार चुका है। ऐसे में कुछ चीजें हैं जो आपको बचा सकती हैं। जैसे मास्क लगाना, सोशल दूरी रखना और बार बार हाथ धोना। ये चीजें आपको कोरोना से बचा सकती हैं। 

Related Video