बेटे के सिर को हाथों से सहलाती रही मां... 8 शहीद पुलिस कर्मियों की अंतिम यात्रा में रोई हर आंख

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात बदमाश को पकड़ने में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटे हुए आठों शहीदों के शव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रृद्धांजलि दी। पूरे सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मथुरा के सिपाही जितेंद्र पाल को शनिवार की सुबह नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। 

/ Updated: Jul 04 2020, 07:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात बदमाश को पकड़ने में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटे हुए आठों शहीदों के शव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रृद्धांजलि दी। पूरे सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मथुरा के सिपाही जितेंद्र पाल को शनिवार की सुबह नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव बरारी में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। आगरा रेंज के आईजी, एसएसपी, डीएम और जिले के विधायकों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। छोटे भाई सुरेंद्र उर्फ सौरभ ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सबकी आंखें नम थीं। वही मां अपने लाल के सिर को बार बार सहलाती रही।