हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, देखें वीडियो

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इस थूक में दम है।

Share this Video

मुजफ्फरनगर: मशहूर ड्रेसर जावेद हबीब (Hairdresser Javed Habib ) ने एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक कर उसकी खूबी बताई। थूकते हुए यह वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जावेद हबीब बालों के रखरखाव के बारे में बता रहे हैं। शैंपू का महत्व बताते हुए वह महिला के महिला के बालों में थूकते हुए कहते हैं कि इसमें जान है। वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि, तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था।

एसएसपी बोले- जांच कर कार्रवाई की जाएगी
जावेद हबीब ने पिछले दिनों हाईवे स्थित होटल किंग विला पर बालों के रखरखाव को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया था। वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं। सवाल दागकर वह जवाब भी देते हैं। कहते हैं बाल गंदे हैं क्योंकि शैंपू नहीं किया। इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए मुखातिब अन्य महिलाओं और पुरुषों से सवाल करते हैं कि यदि बालों में पानी की कमी है? इतने में वह महिला के बालों में थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है। मामले को लेकर कोरोना एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वीडियो कहां का है। जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Video