हरदोई: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी में गिरी, खीरा बेंचकर वापस आ रहे कई किसान लापता 

यूपी के हरदोई में किसानों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद कई किसान तो तैरकर बाहर आ गए जबकि कुछ लोग लापता हो गए। नदी की गहराई में ट्रैक्टर-ट्रॉली का भी पता न लगा।

Share this Video

हरदोई जिले में किसानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में जा गिरी। उस पर सवार कई किसान जो कि खीरा बेंचकर वापस आ रहे थे वह भी लापता हो गए। 
यह किसान पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर पुलिस के पास खीरा मंडी से वापस आ रहे थे। नदी पार स्थित बेगराजपुर गांव के किसान सुबह खीरे की बिक्री के लिए ही मंडी गए थे और वापस लौटते समय गर्रा पुल के पास यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और लापता कई किसानों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Scroll to load tweet…

Related Video