आखिर कहां छिपा है विकास दुबे, 3 हजार पुलिसकर्मी कैसे कर रहे हैं तलाश, जानें

वीडियो डेस्क। क्या आपने इसे कहीं देखा है, आपने देखा है... हर राह चलते से पुलिस यही सवाल पूछ रही है। जगह जगह पोस्टर लगे हुए है। ईनाम घोषित किया है लेकिन अपराध के सरताज 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसे ढूढने के लिए 1 लाख का ईनाम, एसीटीएफ की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी लगे हुए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। क्या आपने इसे कहीं देखा है, आपने देखा है... हर राह चलते से पुलिस यही सवाल पूछ रही है। जगह जगह पोस्टर लगे हुए है। ईनाम घोषित किया है लेकिन अपराध के सरताज 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसे ढूढने के लिए 1 लाख का ईनाम, एसीटीएफ की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी लगे हुए हैं। नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बॉर्डर से सटे सातों जिलों में विशेष अलर्ट किया गया है। विकास के परिवार के लोगों समेत करीब 500 करीबियों के मोबाइल फोन पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखे हैं। पुलिस हर करीबी पर निगरानी रखे हुए है। यूपी के सभी 75 जिलों में विकास दुबे और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि सवाल अभी भी वही है कि आखिर कहां है विकास दुबे? 

Related Video