सामने आया विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले का ऑडियो, मौत से पहले खोलना चाहता था अहम राज

यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर से ठीक 3 दिन पहले का एक ऑडियो सामने आया है।  इसमें दो लोगों की बातचीत हो रही है। आखिरी में विकास दुबे कहता है कि यह मान लिया जाए कि वह ही पंडित है। ऑडियो में कई बिन्दुओं पर बात हुई है मगर सबसे ज्यादा जेल में बंद गुड्डन के बारे में पूछा गया है। ऑडियो में कथित विकास ने कहा कि परेशान न हो, सरेंडर से लेकर पकड़े जाने तक का सबकुछ तय हो गया है। उसने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी है अब। उसके बाद भी कथित विकास यही कह रहा है कि गुड्डन का नम्बर किसी तरह से खोजो।

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर से ठीक 3 दिन पहले का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें दो लोगों की बातचीत हो रही है। आखिरी में विकास दुबे कहता है कि यह मान लिया जाए कि वह ही पंडित है। ऑडियो में कई बिन्दुओं पर बात हुई है मगर सबसे ज्यादा जेल में बंद गुड्डन के बारे में पूछा गया है। ऑडियो में कथित विकास ने कहा कि परेशान न हो, सरेंडर से लेकर पकड़े जाने तक का सबकुछ तय हो गया है। उसने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी है अब। उसके बाद भी कथित विकास यही कह रहा है कि गुड्डन का नम्बर किसी तरह से खोजो। गुड्डन को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। ऑडियो में दो लोगों की बातचीत में शुरुआत ही गु्ड्डन से हो रही है। जिसमें जिसे विकास बताया जा रहा है वह कहता है कि गुड्डन का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। उसका नम्बर चाहिए। दूसरी तरफ फोन पर व्यक्ति ने भी यही जानकारी दी कि उसकी गुड्डन से कोई बात नहीं हुई है। उसके बाद विकास ने युवक को जानकारी दी है कि वह ग्वालियर में है और सुरक्षित है। 

Related Video