प्रदर्शन की आड़ में हिंसा, पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले भांजनी पड़ी लाठियां

नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन की आड़ में लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन हुए। हसनगंज, खदरा, ठाकुरगंज, परिवर्तन चौकी सहित कई इलाकों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। पुलिस सहित अन्य की गाड़ियों में आग लगा दी। मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, जिससे वहां रखे सभी डाक्यूमेंट जल गए।

Share this Video

लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन की आड़ में लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन हुए। हसनगंज, खदरा, ठाकुरगंज, परिवर्तन चौकी सहित कई इलाकों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। पुलिस सहित अन्य की गाड़ियों में आग लगा दी। मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, जिससे वहां रखे सभी डाक्यूमेंट जल गए। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया। हालात तनावपूर्ण है। यही नहीं, भीड़ की ओर से भी फायरिंग भी की गई। पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विपक्षियों पार्टियों ने लोगों को उकसाने और भड़काने का काम किया। उपद्रवी की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गए हैं। उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करके जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। 

Related Video