यूपी लौट रहे प्रवासी मजदूरों को लाठी-डंडो से पीटा, बस में बैठने को लेकर हुआ था विवाद


वीडियो डेस्क। कोरोना के वजह से लगे  लॉकडाउनके कारण  प्रवासी मजदूरों का हाल बुरा हो गया है।  वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं और ये महिला गुहार लगा रही कि कोई तो बचा लो। लेकिन लाठी-डंडो से लैस ये लोग कोई रहम नहीं खाते और उस शख्स को सड़क पर गिराकर मारते हैं। ये मामला मध्य प्रदेश के भिंडजिले के गोरमी इलाके का है। मामला ये था कि जयपुर से यूपी के जालौन के लिए चली बालाजी कंपनी की बस इस इलाके से गुजर रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे जो अपने गांव लौट रहे थे। महुआ चौकी के पास मजदूरों की बस को रोका गया और किसी दूसरी बस के यात्रियों को बस में बैठाया जाने लगा। बस में पहले से बैठे लोगों ने इसका विरोध किया। खास तौर पर महिलाओं की सीटों पर युवकों को बैठाए जाने को लेकरखासी बहस हो गई।गोरमी थाने में 4 मजदूरों की शिकायत पर से पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 
 

/ Updated: Apr 25 2021, 10:30 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। कोरोना के वजह से लगे  लॉकडाउनके कारण  प्रवासी मजदूरों का हाल बुरा हो गया है।  वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं और ये महिला गुहार लगा रही कि कोई तो बचा लो। लेकिन लाठी-डंडो से लैस ये लोग कोई रहम नहीं खाते और उस शख्स को सड़क पर गिराकर मारते हैं। ये मामला मध्य प्रदेश के भिंडजिले के गोरमी इलाके का है। मामला ये था कि जयपुर से यूपी के जालौन के लिए चली बालाजी कंपनी की बस इस इलाके से गुजर रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे जो अपने गांव लौट रहे थे। महुआ चौकी के पास मजदूरों की बस को रोका गया और किसी दूसरी बस के यात्रियों को बस में बैठाया जाने लगा। बस में पहले से बैठे लोगों ने इसका विरोध किया। खास तौर पर महिलाओं की सीटों पर युवकों को बैठाए जाने को लेकरखासी बहस हो गई।गोरमी थाने में 4 मजदूरों की शिकायत पर से पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।