एक लाख का इनामी बदमाश फहीम ATM मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 40 दिन पहले पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

एक लाख का इनामी बदमाश फहीम एटीएम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की कस्टडी से 40 दिन पहले फरार हुआ था। एसओजी और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में फहीम को पैर में गोली लगी है।

/ Updated: Jun 17 2022, 12:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में शहर में 40 दिन पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कुख्यात गैंगस्टर फहीम उर्फ ATM गुरुवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फहीम को गोली लगी है। एनकाउंटर के दौरान एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। इतना ही नहीं फहीम पर एक लाख रुपये का पुरस्कार भी था। कांठ थाना क्षेत्र में ऊमरी निवासी फहीम उर्फ एटीएम कांठ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, डकैती जैसे 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यूपी के अलावा फहीम आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में क्राइम करता था। हत्या के एक मामले में फहीम एटीएम पिछले दो साल से बिजनौर जेल में बंद था। 5 मई को फहीम ATM को बिजनौर पुलिस लाइन के 2 सिपाही राहुल और दिनेश मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाए थे। तभी वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। गैंगस्टर फहीम के साथ पुलिस मुठभेड़ पर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने क्या कुछ कहा आइए सुनाते है।