अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन जारी, सेना की पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की उठाई जा रही मांग 

उन्नाव में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल की जाए। इस बीच वह पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। 

/ Updated: Jun 17 2022, 02:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के उन्नाव जनपद में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गई अग्निपथ स्कीम का पूरे विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में इसको लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं उन्नाव के सफीपुर तहसील क्षेत्र में युवाओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवाओं ने पहले मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं युवा इस दौरान TOD वापस जाओ के नारे लगाते रहे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन के सामने प्रदर्शनकारी छात्र भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए। 
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र पुलिस के सामने नारेबाजी करते रहे। युवाओं ने सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा की ठेके पर मजदूर रखे जाते हैं, जवान नहीं रखे जाते हैं। 4 साल का जो ठेका दे रहे हैं, उसके लिए मजदूर रखने जवानों को ना रखें। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा की किसानों के लिए यह लोग कानून लाए थे, उससे किसान नहीं खुश थे यह कानून लाए हैं, जवान नहीं खुश है फिर भी जवानों पर थोप रहे हैं। छात्रों ने कहा की यह देश का जवान नहीं सहेगा। छात्रों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए।