अग्निपथ की आग में जल रहा मथुरा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और जनता पर किया पथराव

अग्निपथ योजना को लेकर मथुरा में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। लोग इस बीच अपने वाहनों को छोड़कर जान बचाते हुए नजर आए। 

/ Updated: Jun 17 2022, 05:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस योजना के विरोध में देश का युवा सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं जिले में जगह-जगह इन प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को तो नुकसान पहुंचाया ही वहीं लोगों को भी अपनी जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोग अपने वाहनों को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए और बमुश्किल लोगों ने अपनी जान बचाई। 

शुक्रवार को थाना हाईवे क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 19 पर एटीवी प्रोजेक्ट के सामने सेना भर्ती तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क जाम कर दी। करीब 4 घंटे तक पुलिस के अधिकारियों ने इन युवाओं को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं थे। युवाओं का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और आंदोलनकारियों ने उग्र रूप धारण करते हुए पुलिस और जाम में फंसे हुए हजारों लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। सैकड़ों वाहन इस पथराव में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए तो यूपी रोडवेज के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज, राजस्थान रोडवेज की कई बसों में भारी पथराव के कारण नुकसान हो गया तो वहीं वाहनों में सवार यात्रियों ने अपनी जान बमुश्किल बचाई।

प्रदर्शनकारियों से लोग हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आए लेकिन इन आंदोलनकारियों ने उन मासूम लोगों की एक न सुनी और सैकड़ों लोगों के ऊपर इन आंदोलनकारियों ने इस तरह से पथराव किया के लोग अपनी जान को बचाकर सुरक्षित जगह छुपे। पुलिस ने पथराव होते देख जवाबी कार्रवाई में जबाबी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ दिया तो वहीं नरहोली पुल पर आंदोलनकारियों ने आम लोगों पर ईट पत्थर बरसा दिए। जिले में जगह-जगह आंदोलनकारियों के द्वारा यह पथराव किए जा रहे हैं। शहर के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर भी आंदोलनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस के आला अधिकारी जगह जगह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।