बिना रुके, बिना डटे.. 3 महीन से HC के वरिष्ठ अधिवक्ता सड़कों पर घूमकर लोगों की कर रहे हैं मदद

वीडियो डेस्क। कोरोना से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। लॉकडाउन में बंद हुए काम धंधों के वजह से देश के एक तबके के आगे रोजी रोटी का संकट आ गया। ऐसे में कई लोग ऐसे थे जो इन गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए। किसी ने राशन दिया तो किसी ने दो वक्त की रोटी देकर इन लोगों में आशा की किरण को जलाए रखा। 

/ Updated: Jul 04 2020, 06:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। लॉकडाउन में बंद हुए काम धंधों के वजह से देश के एक तबके के आगे रोजी रोटी का संकट आ गया। ऐसे में कई लोग ऐसे थे जो इन गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए। किसी ने राशन दिया तो किसी ने दो वक्त की रोटी देकर इन लोगों में आशा की किरण को जलाए रखा। वहीं लॉकडाउन जैसे जैसे खुला कुछ समाज सेवी घर पर पैठ गए तो कुछ इस संकट के आगे पस्त हो गए लेकिन फिर भी अभी कुछ ऐसे लोग हैं जो सड़क पर घूमघूम कर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं यूपी के हाईकोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता राम उग्रह शुक्ला जो 3 महीने से रोज लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं। उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। एक सलाम ऐसे कोरोना वॉरियर्स के लिए भी जो लोगों में जीने की उमंग पैदा करते हैं।