बिजनौर में कोर्ट परिसर में शूट आउट, हत्यारोपी की जज के सामने गोली मारकर हत्या

यूपी के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए तीन हत्यारोपियों पर कोर्ट परिसर में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई

/ Updated: Dec 18 2019, 12:00 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए तीन हत्यारोपियों पर कोर्ट परिसर में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने आरोपियों को कोर्ट परिसर में घेर कर फायरिंग की। जज को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

बता दें इसी साल 28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज की गिनती मऊ से बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी के तौर पर भी होती थी। मामले में कनकपुर गांव के रहने वाले शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था। जहां पहले से मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आरोपी शाहनवाज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हाजी अहसान के बेटे ताहिर ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर पिता की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी को गोली मार दी। गोली चलने से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। सभी अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। घायल सिपाही मनीष को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।