मधुसूदन मठ के 45 वें महंत बने स्वामी प्रणव महाराज, मंत्रोउच्चार के बीच सौंपा गया पद

यूपी के काशी में मधुसूदन मठ में नए महंत स्वामी प्रणव महाराज को गद्दी सौंपी गई। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती भी मौजूद रहे

/ Updated: Mar 23 2022, 05:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। वाराणसी के मधुसूदन मठ में बुधवार को नए महंत को गद्दी सौपी गई। काशी सुमेरूपीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के साथ 35 मठों के महंत और दंडी स्वामियों के उपस्थिति में उन्हें मठ की गद्दी दी गई। इस दौरान पूरे विधि विधान से मंत्रोउच्चा के बीच उन्हें ये पद सौंपा गया। आपको बता दें कि स्वामी प्रणव महाराज मधुसूदन मठ के 45 वें महंत बने है। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि मधुसूदन मठ के नए महंत सनातन धर्म की रक्षा के साथ संवर्धन के लिए इन्हें गद्दी सौंपी गई है। अब से ये मठ के संरक्षण, संवर्धन के अलावा इसके विकास का काम करेंगे। इस दौरान मठ में भंडारे के साथ दूसरे आयोजन भी हुए। संतो ने बैठक में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग के साथ गो और नंदी के संरक्षण के लिए केंद्र बनाने की मांग भी उठाई।