दर्दनाक: जन्म में 3 मिनट और मौत में था कुछ घंटे का अंतर, एक साथ दो जुड़वां भाइयों को लील गया कोरोना

वीडियो डेस्क। कोरोना के आगे लोग पूरी तरह से बेबस हो गए। कई घर इस तबाही में उजड़ गए, मां बाप बेऔलाद हो तो कहीं बच्चों से माता पिता का साया उठ गया। ऐसे ही एक खबर यूपी के मेरठ से सामने आई है। जहां 2  जुड़वां भाई कोरोना का शिकार हो गए। जिनके जन्म में सिर्फ 3 मिनट का अंतर था और मौत में 22 घंटे का। 

/ Updated: May 18 2021, 11:53 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना के आगे लोग पूरी तरह से बेबस हो गए। कई घर इस तबाही में उजड़ गए, मां बाप बेऔलाद हो तो कहीं बच्चों से माता पिता का साया उठ गया। ऐसे ही एक खबर यूपी के मेरठ से सामने आई है। जहां 2  जुड़वां भाई कोरोना का शिकार हो गए। जिनके जन्म में सिर्फ 3 मिनट का अंतर था और मौत में 22 घंटे का। वे एक साथ दुनिया में आए और एक साथ ही चले गए। मेरठ के रहने वाले ग्रेगरी रेमंड राफेल के घर 23 अप्रैल 1997 को दो बेटों ने जन्म लिया। एक का नाम जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और दूसरे का नाम राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी था। 23 अप्रैल 2021 को दोनों ने अपना 24 वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अगले ही दिन दोनों कोरोना से संक्रमित हो गए। वे दोनों कोरोना से जूझते हुए 10 मई को नेगिटिव भी हो गए लेकिन 10 मई के बाद फिर तबियत बिगड़ी और 13 और 14 मई को दोनों का निधन हो गया। दोनों साथ पैदा हुए, साथ बड़े हुए, एक साथ सोते थे पढ़ते थे और एक ही कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करते थे और दोनों एक साथ ही दुनिया से अलविदा कह गए। जवान बेटों के जाने से माता पिता पूरी तरह से टूट गए हैं।