कल्याणी नदी के उत्थान के लिए जल शक्ति मंत्री ने उठाया फावड़ा, 2024 तक स्वच्छ जल देने का किया वादा

उन्नाव में अस्तित्व खो रही कल्याणी नदी के उत्थान व जीर्णोद्धार के लिए जल शक्ति मंत्री ने की कदम उठाये है और लोगों के साफ पानी देने का भी वाद किया है।

/ Updated: Jun 15 2022, 06:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याणी नदी के जीर्णोद्धार का कार्य का शुभारंभ किया है। बता दें कि कल्याणी नदी के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर बांगरमऊ पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह।

 कल्याणी नदी कई जिले के कई शहरों के देती है पानी
बता दें कि 80 किलोमीटर लंबी यह नदी हरदोई से निकलकर उन्नाव के गंजमुरादाबाद, बांगरमऊ, सफीपुर , फतेहपुर चौरासी और सिकन्दरपुर सरोसी ब्लाक 32 गावो के किसानों को कभी पानी देती थी। इसी को लेकर स्वतंत्र देव ने कहा कि जो नदियां विलुप्त हो रही है वे जिंदा होनी चाहिए,नदियों की धारा बरकरार रहे इसके लिए वृक्षारोपण भी होना चाहिए।

स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
जल शक्ति मेंत्री स्वतंत्र देव सिंह कहा कि 'जो बड़े खानदान में पैदा होता है, नेहरू-गांधी परिवार में पैदा होता है,  ऐसे किसी जाति संगठन परिवार में पैदा होता है उसे गरीबी का दर्द नहीं पता होता है।' आगे उन्होने कहा कि जो साधारण परिवार में जन्म लेने वाला बेटा मातृभूमि से प्यार करता है और मातृभूमि से प्यार करते हुए देश का प्रधान सेवक बनता है।