यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में बेटी ने लहराया परचम तो 12वीं में बेटा बना टॉपर

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस साल के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। हाई स्कूल में जहां 83.31% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं तो इंटरमीडिएट यानी 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 74.63% रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रिजल्ट जारी किया और मुश्किल हालात में इतनी जल्दी रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड को बधाई दी।

/ Updated: Jun 27 2020, 02:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस साल के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। हाई स्कूल में जहां 83.31% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं तो इंटरमीडिएट यानी 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 74.63% रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रिजल्ट जारी किया और मुश्किल हालात में इतनी जल्दी रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड को बधाई दी। दिनेश शर्मा ने बताया कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट पिछले बार से बेहतर रहा है। हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा रहे जिन्हें 95.83 फीसद अंक मिले। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल 96 प्रतिशत अंक पाकर रहे और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक प्राप्त किए।