डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, पेट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर रखी नजर, पिछले 4 दिन से यूपी में शांति
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। लखनऊ में 19 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर को भी गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनकी रिहाई की मांग की थी। डीजीपी ओपी सिंह ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि कार्रवाई के दौरान निर्दोष लोगों को नहीं छुआ जा रहा है, लेकिन उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। हिंसक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह पीएफआई का सदस्य हो या किसी राजनीतिक दल का, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
21 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद
यूपी के 21 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है और उपद्रव की आशंका को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी ने यह भी कहा, 'हम निर्दोषों को नहीं छू रहे हैं लेकिन जो हिंसा में शामिल थे उन्हें छोड़ेंगे भी नहीं। इसलिए हमने कई संगठनों के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। चाहे यह पीएफआई हो या फिर कोई राजनीतिक पार्टी का सदस्य।