खुद की जान को मुश्किल में डालकर हिरण को बचाया, ऐसे किया खतरनाक रेस्क्यू

 सोशल मीडिया  पर एक वीडियो तेजी से वायर हो रहा है। इसमें एक शख्स ने नदी में फंसे हिरण  की जान बचाई । वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में एक हिरण फंसा हुआ है. उसको बचाने के लिए शख्स रस्सी के सहारे नीचे उतरता है और हवा में लटके हुए उसने हिरण की पूंछ को अपनी तरफ खींचा और उसको बड़े ही शानदार तरीके से ऊपर लेकर आए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायर हो रहा है। इसमें एक शख्स ने नदी में फंसे हिरण की जान बचाई । वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में एक हिरण फंसा हुआ है. उसको बचाने के लिए शख्स रस्सी के सहारे नीचे उतरता है और हवा में लटके हुए उसने हिरण की पूंछ को अपनी तरफ खींचा और उसको बड़े ही शानदार तरीके से ऊपर लेकर आए। आईएफएस ऑफिसर रमेंश पांडे ने कैप्शन में लिखा, 'गुमनाम ग्रीन हीरोज फील्ड में ऐसे चुपचाप काम करते हैं। एक हिरण गंगा बैराज में फंस गया था, जिसे हैदरपुर के फॉरेस्टर मोहन यादव ने खुद को जोखिम में डालकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

Related Video