अयोध्या में बोले आदित्य ठाकरे- 'ये राजनीतिक यात्रा नहीं है, ये धार्मिक यात्रा है'

ठाकरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की आस्था की इस नगरी में अदालत के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। 2018 में हमने ये नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार, शिवसेना के नारे के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि वह जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा कर सकें। 

/ Updated: Jun 15 2022, 07:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: शिवसेना के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या को भारत की आस्था से जुड़ी नगरी है। ठाकरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की आस्था की इस नगरी में अदालत के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। 2018 में हमने ये नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार, शिवसेना के नारे के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि वह जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा कर सकें। आदित्य ठाकरे ने साथ ही यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र से काफी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में महाराष्ट्र सदन का निर्माण कराएंगे।