सीएनजी पंप के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी

मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सीएनजी पंप के पीछे स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक की पाइप रखी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। वहीं पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। पंप कर्मियों ने तत्काल सभी वाहनों को वापस कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। 

Share this Video

मथुरा: कोसीकलां में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन मोड के समीप सीएनजी पंप के स्क्रैप परिसर में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का स्क्रैप जल गया। आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक उसका धुआं देखा जा सकता था। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाडियों ने करीब ढाई घटें में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सीएनजी पंप के पीछे स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक की पाइप रखी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। वहीं पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। पंप कर्मियों ने तत्काल सभी वाहनों को वापस कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। 

Related Video