किराए को लेकर विवाद, लोगों ने बीच सड़क कर दी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई... वर्दी फाड़ी, देखें Video

वीडियो डेस्क। अलीगढ़ (Aligarh) के गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया। पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।

Share this Video

वीडियो डेस्क। अलीगढ़ (Aligarh) के गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया। पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बताई गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सासनीगेट की ओर से आ रहे टेंपो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में सवार था। वह मदारगेट तिराहे के पास उतरा तो टेंपो चालक ने किराया मांगा। पुलिसकर्मी ने उसे धमका दिया। टेंपो में सवारी के रूप में बैठे लोगों ने विरोध करते हुए कह दिया कि आपको वर्दी पहनकर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं। एक युवक ने भी इसका विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। युवक के मुंह से खून निकल आया। फोन पर ही वह साथी पुलिसकर्मियों को बुलाने लगा। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने नजारा देखा तो विरोध शुरू कर दिया और वे युवक के बचाव में आ गए। 

Related Video