महंगी प्याज खूब निकाल रही आंसू, होटल वाले ने भी जोड़ लिए हाथ, कहा- शर्मिंदा ना करें

वाराणसी में महंगी प्याज से परेशान होटल वाले ने लगाए ये पोस्टर

/ Updated: Dec 13 2019, 12:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर सभी परेशान है। कई राज्य में प्याज की कीमत 140 से 150 रुपये प्रति  किलो बिक रही है। ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक होटल रेस्टोरेंट वाले ऐसे ही बोर्ड अपने होटल में लगा रखे हैं जिसमें लिखा है कि प्याज मांग कर शर्मिंदा ना करें। प्याज की जगह मूली से काम चलाएं । वाराणसी में आजकल 100 रुपए किलो प्याज बिक रहा है।