लाइव शो के दौरान टूट गया एंकर का दांत

वीडियो डेस्क। लाइव शो के दौरान एंकर का दांत निकलकर हाथ में आ जाए तो क्या होगा। या वाकया हुआ यूक्रेन की जर्नलिस्ट Maricha Padalko के साथ। उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। लाइव शो के दौरान एंकर का दांत निकलकर हाथ में आ जाए तो क्या होगा। या वाकया हुआ यूक्रेन की जर्नलिस्ट Maricha Padalko के साथ। उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वो लाइव न्यूज पढ़ रही थीं तभ उनका दांत निकल गया। लेकिन फिर भी एंकर अपनी न्यूज पढ़ती रही। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘लाइव ब्रॉडकास्टिंग इसलिए ही अद्भुत है क्योंकि इसमें कुछ भी हो सकता है। ये वीडियो खूब शेयर हो रहा है और लोग एंकर की तारीफ भी कर रहे हैं। 

Related Video