भूखे शेर ने शहर में घुसकर घर के बाहर मचाया आतंक, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

वीडियो डेस्क।  कैलिफोर्निया (California) में एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) को बच्चों को घूरता देख दंग रह गया। पेसोना के टिमोथी केरिस्क ने अपने सामने के गेट के पास बैठे पहाड़ी शेर का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. वो शांति से सड़क पर खेल रहे बच्चों को देख रहा था। पहाड़ी शेर ने पहले एक बिल्ली का पीछा यार्ड से किया।  बिल्ली झाड़ियों में छिप गई थी उसके बाद ये बच्चों को खेलता देख रहा था। उस वक्त सड़क पर बहुत सारे बच्चे और जानवर घूम रहे थे। उस वक्त पहाड़ी शेर वहीं घूम रहा था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कैलिफोर्निया (California) में एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) को बच्चों को घूरता देख दंग रह गया। पेसोना के टिमोथी केरिस्क ने अपने सामने के गेट के पास बैठे पहाड़ी शेर का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. वो शांति से सड़क पर खेल रहे बच्चों को देख रहा था। पहाड़ी शेर ने पहले एक बिल्ली का पीछा यार्ड से किया। बिल्ली झाड़ियों में छिप गई थी उसके बाद ये बच्चों को खेलता देख रहा था। उस वक्त सड़क पर बहुत सारे बच्चे और जानवर घूम रहे थे। उस वक्त पहाड़ी शेर वहीं घूम रहा था। 

Related Video