शादी करने जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, रास्ते में आफत बनी बारिश, फिर दोनों ने बनाया अपना रास्ता

वीडियो डेस्क। फिलिपीन्स  में कपल को शादी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां  दूल्हा-दुल्हन शादी करने चर्च जा रहे थे  तभी उनको रास्ते भारी बारिश की वजह से  उफनती नदी मिली। रोनिल गुइलिपा और जेजियल मैसुला ने उफनती नदी को पार करके शादी की। इस जोड़े के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी तूफानी मौसम का सामना किया।  23 अक्टूबर को हुई और युगल और उनके परिवार ने निग्रोस ओरिएंटल प्रांत के फिलीपिना इंडिपेंडेंट चर्च में अपना रास्ता बनाया। कई लोगों ने कपल को सारी बाधाएं पार करने के बाद शादी करने के लिए बधाई दी।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। फिलिपीन्स में कपल को शादी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां दूल्हा-दुल्हन शादी करने चर्च जा रहे थे तभी उनको रास्ते भारी बारिश की वजह से उफनती नदी मिली। रोनिल गुइलिपा और जेजियल मैसुला ने उफनती नदी को पार करके शादी की। इस जोड़े के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी तूफानी मौसम का सामना किया। 23 अक्टूबर को हुई और युगल और उनके परिवार ने निग्रोस ओरिएंटल प्रांत के फिलीपिना इंडिपेंडेंट चर्च में अपना रास्ता बनाया। कई लोगों ने कपल को सारी बाधाएं पार करने के बाद शादी करने के लिए बधाई दी। 

Related Video