लॉकडाउन में सड़क पर आ गए ढेरों मोर, फिर पंख उठाकर करने लगे डांस, खूब देखा जा रहा वीडियो
कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते भारत को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown)है। जब लॉकडाउन में मनुष्यों पर प्रतिबंध लगा तो अपने प्राकृतिक आंगन में फिर नाच उठे मोर। जी हां सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते भारत को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown)है। जब लॉकडाउन में मनुष्यों पर प्रतिबंध लगा तो अपने प्राकृतिक आंगन में फिर नाच उठे मोर। जी हां सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क पर बहुत सारे राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacocks) आकर बैठ गए। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर काफी संख्या में मोर आ गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ मोर पंख फैलाकर नाच रहे हैं, तो कई यूं ही इधर-उधर फिर रहे हैं। उन्होंने पूरी सड़क को कवर कर रखा है। हालांकि, वीडियो शूट करने वाला शख्स जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो यह मोर उसे रास्ता देते जाते हैं।